मधेपुरा/बिहार : नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बुधवार पूर्व जिला पदाधिकारी तरंजोत सिंह से विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने जिले की प्रशासनिक गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की तथा बताया कि सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण उनके कार्यकाल की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ होंगी।
मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को पश्चिमी चंपारण बेतिया पदस्थापित किया गया है. वहीं जिले के नये डीएम के रूप में अभिषेक रंजन को नियुक्ति किया गया है. नये डीएम को लेकर शहरवासियों में उम्मीद है कि वो बेहतरीन काम करेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सितंबर 2024 में मधेपुरा के डीएम का पदभार संभाला था। वहीं 2018 बैच के आईएएस अभिषेक रंजन मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। नई जिम्मेदारी के साथ अब वे मधेपुरा जिले के डीएम का दायित्व संभालें हैं। वहीं, तरनजोत सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें पश्चिम चम्पारण (बेतिया) का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है।
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए वे निरंतर निगरानी रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के त्वरित एवं संवेदनशील समाधान में कोई कोताही न बरती जाए।
प्रभार ग्रहण करने के उपरांत श्री रंजन ने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों से क्रमवार परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागीय कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु तैयार रहें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों से यथाशीघ्र कार्य प्रगति से संबंधित विस्तृत पीपीटी (PPT) तैयार करने को कहा, जिससे आगामी समीक्षा बैठक में सभी बिंदुओं का संपूर्ण मूल्यांकन किया जा सके।
प्रभार ग्रहण के अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

