मधेपुरा/बिहार : सदर थाना की पुलिस ने बीती रात रात्रि गश्ती के दौरान एक अपराधकर्मी को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफतार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए अपराधकर्मी प्रियेश मणी उर्फ छोटू मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक का निवासी बताया जाता है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मी की गिरफतारी हेतु थानाक्षेत्र अन्तर्गत रात्रि में जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसी बीच बीती रात्री में थानाध्यक्ष सदर मधेपुरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजले रंग का चार चक्का गाड़ी जो कि सिंहेश्वर की ओर से मधेपुरा कॉलेज चौक जा रही है। जिस पर कुछ अपराधी सवार है और उसके पास अवैध हथियार भी है।
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण रात्रि गश्ती दल के साथ मधेपुरा कॉलेज चौक के निकट पहुँचकर आने जाने वालें वाहनों का चेंकिग शुरू की गई। इसी क्रम में एक सफेद रंग की चार चक्का गाड़ी जो कि सिंहेश्वर की ओर से आ रही थी, पुलिस चेंकिग को देखकर चालक अपना गाड़ी काफी तेजी से कॉलेज चौक से पूरब की ओर बेलहा घाट जाने वाली रोड में घुमाकर भागने लगा। स्थिति संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा भाग रहे वाहन का पीछा करते हुए बेलहा घाट पुल से थोड़ा आगे उक्त वाहन का घेराबंदी कर पकड़ लिया गया लेकिन रात्रि का फायदा उठाकर गाड़ी से तीन से चार अपराधकर्मी उतरकर भागने में सफल हो गए लेकिन चालक वाले सीट पर बैठा एक अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रियेश मणी उर्फ छोटू पिता-अनिल साह बताया तथा भागे हुए 04 अपराधकर्मी का भी नाम बताया गया। जिसके बाद उजले रंग की चार चक्का HYUNDAI कम्पनी की गाड़ी VENUE रजि नं0-BR-43AC-2946 की तलाशी लेने पर चालक के बगल वाले सीट के आगे की डिक्की से एक लोहे का बना एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली बरामद हुई ।
पुलिस के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए अपराधकर्मी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वे लोग रात्रि में राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते हैं।
इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि इस मामले सदर थाना आर्म एक्ट के तहत मोकदमा दर्ज कर अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। शेष अपराधकर्मी की गिरफतार हेतु छापामारी की जा रही है।

