मधेपुरा/बिहार : विगत माह जिला के गम्हरिया थाना न क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले का आज मधेपुरा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि अवैध संबंध की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, हत्या की वारदात मृतक के भतीजे ने अपने भाई और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था, पुलिस गिरफ्त में आए भतीजे ने पुलिस को बताया कि उसकी विधवा माँ के साथ उसके चाचा का अवैध संबंध था जससे समाज में उसकी काफी बदनामी होती थी इसलिए उसने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर चाचा पर अंधाधुंध 14 गोली फायर कर मौत की नींद सुला दिया, पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है ।
बता दें कि 25 नवम्बर 2025 की शाम गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के निकट कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर वार्ड नंबर 9 निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र शर्मा को ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर घायल कर दिया गया था. जिसको अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी चुन्नी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अफराद के खिलाफ गम्हरिया थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी और मामले का उद्भेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि गठित टीम द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए तकनीकी विशलेषण और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान कांड के अनुसंधान एवं तकनीकी विशलेषण के आधार पर पुलिस ने मृतक रविन्द्र शर्मा के भतीजा गुड्डू कुमार पिता- रामकुमार शर्मा को पुलिस कस्टडी में लकर कड़ाई से पूछताछ की तो गुड्डू कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक रविन्द्र शर्मा का उसकी विधवा माँ से अवैध संबंध था। बार बार मना करने के बावजूद मृतक रविन्द्र शर्मा मान नहीं रहे थे, जिस वजह से समाज में उसकी काफी बदनामी हो रही थी।
जिसके बाद गुड्डू कुमार अपने भाई प्रिंस कुमार और सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के मनीष कुमार के साथ मिलकर रविन्द्र शर्मा की हत्या करने का साजिस रच डाला, पुलिस का कहना है कि घटना के दिन प्रिंस कुमार लाईनर का काम किया था और 25 नवंबर को तीनों मिलकर सिंहपुर हनुमान मंदिर के पास ताबरतोड़ गोली फायकर कर रविन्द्र शर्मा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । गुड्डू कुमार के बयान के आधार पर प्रिंस कुमार और मनीष कुमार को गिरफतार किया गया और मनीष कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल एक देशी सिक्सर एक देशी कट्टा और चार गोली बरामद हुई ।

