कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड नं 08 में सरकारी जमीन में झोपडी डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से तीन महिलाए घायल हो गई। परिजनों ने सभी घायलों को कुमारखंड सवास्थ्य केंद में भर्ती कराया, जहाँ फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं 08 निवासी प्रथम पक्ष गौरी देवी का कहना है में अपनी निजी जमीन के आंगन को पर्दा करने के लिए बांस बत्ती से घेर रहे थे। उसी दौरान दूसरा पक्ष सिपतलाल सरदार, अरविंद सरदार, धरवेन सरदार, जितेन सरदार, अनारी देवी, रूबी देवी आकर रोकने लागे और गाली गलौज करने लगे, जिस को लेकर दोनों पक्षों में लाठी, डंडा, धारदार हथियार से जमकर मारपीट होने लगी। जिससे प्रथम पक्ष के गौरी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। वही दूसरे पक्ष से चाँदनी देवी, रूबी देवी भी घायल हो गई। परिजनों ने सभी घायलो को कुमारखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
वहीँ दूसरे पक्ष सिपतलाल सरदार का कहना है कि सड़क अतिक्रमण था, दो वर्ष पूर्व ही सीओ को अतिक्रमण मुक्त के लिए आवेदन दिया गया था। सीओ द्वारा सभी अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण खाली के लिए आदेश दिया गया, जिसके बाद सभी ने अतिक्रमण खाली कर दिया लेकिन गौरी देवी द्वारा अतिक्रमण खाली नही किया, चूँकि गौरी देवी का घर मेरे घर के सामने पड़ता है। जिस कारन मेरा रास्ताअवरुद्ध हो गया। कई बार सीओ द्वारा उक्त स्थल पर आकर मापी कर खाली करने को कहा गया लेकिन सीओ के आदेश को नजर अंदाज कर दिया, इसके अलावा कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी किया गया, पंचायत में सभी के समक्ष घर हटाने की बात कह कह दिया जाता है फिर बाद में अपने जिद्द पर अड़े रहते हैं।
कहते है ग्रामीण
ग्रामीण मुकेश सरदार, सदानंद सरदार, सरपंच पति विंदेश्वरी राम, छोटेलाल सरदार अन्य ने बताया कई बार अतिक्रमण को लेकर पंचायत किया गया है एक पक्ष मानता है तो दूसरा पक्ष नही मानता है।
बहरहाल इस बाबत सीओ जयप्रकाश राय ने बताया अतिक्रमण को लेकर मारपीट नही हुआ, आपसी विवाद को लेकर हुआ होगा, इसकी जानकारी मुझे नही है। वहीँ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया एक तरफ से आवेदन दिया गया है जांच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।