14 जून को रिलीज होगी निरहुआ – आम्रपाली स्‍टारर फिल्‍म ‘जय वीरू’, ट्रेलर अगले हफ्ते

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

भोजपुरिया संस्‍कारों से लबरेज लेखक – निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग की भोजपुरी फिल्‍म ‘जय वीरू’ इस समर 14 जून को रिलीज होगी। वहीं, फिल्‍म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज किया जायेगा। ये जानकारी निर्माता नासिर जमाल ने दी।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘जय वीरू’ बनकर तैयार है। हम फिल्‍म का ट्रेलर अगले सप्‍ताह में रिलीज करेंगे। अभी देश में चुनाव का वक्‍त है और संयोग से हमारी फिल्‍म के लीड एक्‍टर दिनेशलाल यादव निरहुआ भी आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है। इसलिए हमने फिल्‍म को चुनाव के बाद जून के महीने में रिलीज करने का फैसला किया है।

निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग ने कहा कि फिल्‍म ‘जय वीरू’ कंप्‍लीट भोजपुरी कमर्सियल है। यह फिल्‍म दोस्ती को नये तरीके से स्‍थापित करेगी। फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली हैं। वहीं, आम्रपाली दुबे और निशा सिंह फीमेल लीड हैं। कॉमेडी किंग प्रकाश जैश भी लोगों को हंसाते नजर आयेंगे। फिल्‍म की शूटिंग हैदराबाद फिल्‍म सिटी में हुई है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म ‘जय वीरू’ के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) हैं। फिल्‍म के लेखक – निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग हैं। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू), आम्रपाली दुबे, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा लीड रोल में हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी प्रकाश का है। म्‍यूजिक धनंजय मिश्रा, बैकग्राउंड म्‍यूजिक डायरेक्‍टर जेबू, एक्‍शन सी एच रामकृष्‍ण, एडिटर संतोष हरवाडे, कोरियोग्राफी राम देवन व दिलीप, आर्ट शेरा का है।


Spread the news
Sark International School