मधेपुरा :  बिहारीगंज, कम्यूनिटी कालेज के छात्रों को मिला प्रमाण-पत्र

Spread the news

प्रथम सत्र के समापन समारोह में कॉलेज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर किया गया सम्मानित, नए सत्र के छात्रों का हुआ स्वागत, उदाकिशुनगंज के यूवीके कालेज में हुआ कार्यक्रम

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल के यूवीके कालेज करामा परिसर में चल रहे कम्यूनिटी कालेज के प्रथम सत्र के छात्रों के कोर्स पूरा होने पर प्रमाण पत्र वितरण सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कालेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों के सफलता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. माधवेंद्र झा ने द्वीप प्रजवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक आचार्य और शालिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर प्राचार्य डा. माधवेन्द्र झा ने कहा कि मंजिल उन्हें मिलती है। जिसके सपनों में जान होती है। बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है। सफलता के लिए लगन की जरूरत है। उन्होंने सत्र पूरा करने वाले सफल छात्र छात्राएँ को बधाई दी। वहीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि काॅलेज के सभी छात्र छात्राएँ हमारे बेटा और बेटी सामान हैं।

कालेज सुदूर देहाती क्षेत्र में रहने के बाद भी आधुनिक सुविधाओं से लैश है। इलाके के छात्रों के लिए गर्व की बात है कि कालेज अंदर दूसरा कालेज समाहित है। यूवीके कालेज के अंदर संचालित कम्यूनिटी कालेज भारत सरकार एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। कम्यूनिटी कालेज में छ: माह का कंप्यूटर शिक्षा दिलाया जाता है। इस अवधि में शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्रों को एक हजार मासिक स्कालरशिप दिया जाता है। प्रथम सत्र के सभी अध्यनरत छात्रों को स्कालरशिप की राशि दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह पूर्णतः जाब इरिएटेंड कोर्स है। सत्र पूरा करने वाले छात्रों को प्राचार्य डा. झा ने नोकरी गारंटी का भरोसा दिलाया। प्रथम सत्र के तीन विषयों में डेढ सौ छात्रों ने कोर्स पूरे किए। जिसे प्रमाण पत्र दिया गया। एक विषय में 50 छात्रों के लिए ही सीट सीमित है। कोर्स के तहत हार्डवेयर एवं सोफ्टवेयर, एकाउंटिंग, रूलर एकाउंटिंग की पढाई की व्यवस्था है।

 कम्यूनिटी कालेज के निदेशक ई. सिप्पू कुमार झा ने कहा कि इस कोर्स के बाद जाब पाने की गारंटी है। सरकारी एवं नीजी कंपनियों में छात्रों को निश्चित रूप से नौकरी मिलेगी। प्रथम सत्र समाप्ति के बाद कम्यूनिटी कालेज के 18 छात्रों के नौकरी का प्रस्ताव पंतजलि कंपनी के पास भेजा गया है। जहां इन छात्रों का जाब तय है। कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। छात्र और छात्राओं ने कई मनमोहक लोक नृत्य किए। उपस्थित लोगों ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन में तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र छात्राओं के द्वारा दिखाए जा रहे कला को सम्मानित किया।

मौके पर कॉलेज में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर यूवीके कालेज के प्रशाखा पदाधिकारी रबिंद्रनाथ आचार्य, परीक्षा नियंत्रक प्रेमनाथ आचार्य, निदेशक ई. शिप्पू, अभिषेक आचार्य, शारदाकांत झा, पारितोष झा, धर्मवीर शास्त्री, शालनी आदि मौजूद थे।


Spread the news