मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने 13 बोतल शराब के साथ एक 15 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान वहां से गुजर रहे बालक पर पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने जब उसके स्कूल बैग की तलाशी लिया तो उसमें किताबों की जगह शराब की बोतलें मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
आपको बता दे शराब माफिया रोज नई नई तकनीक अपना कर पुलिस को चकमा देकर शराब तस्करी मे कामयाब हो रहे है । कभी छोटे छोटे बच्चे के स्कूल बैग मे भर कर तो कभी दूध की टंकी में रख कर तो कभी सब्जी की टोकरी के माध्यम से शराबियों के बीच शराब परोस रहे है । कभी कधार पुलिस के हत्थे चढ़ भी गऐ तो मोटी रकम खर्च कर छूट भी जाते है । जहाँ बड़े पुलिस अधिकारी को भनक तक नही लगती है और अगर लग भी गई तो थोड़ा बहुत शराब बरामद देखा कर पुलिस अपना पलड़ा छाड लेती है ।