लुधियाना/पंजाब : बुधवार को लुधियाना के घंटा घर स्थित इलाहाबाद बैंक ने अपना 155वा उत्सव मनाया । ब्रांच के चीफ मैनेजर सुभाष चन्दर ने बताया के इलाहाबाद बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक है, जिसकी स्थापना 24 अप्रैल 1865 को इलाहाबाद में एक युरोपियन ग्रुप द्वारा की गई थी। उसके बाद इसके हैड ऑफिस को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था। धीरे धीरे ज़िला गाँव कस्बा समेत पुरे भारत में इलाहाबाद बैंक ने प्रसार कर लिया।
इसी प्रकार बैंक ने 155 साल के अपने कार्यकाल में प्रगति करता बहुत तेजी से बढ़ रहा। वहीं दूसरी ओर लुधियाना दुग्री ब्रांच मेनेजर सोनिया टंडन ने इस उत्स्वत पर लोगो को बधाई दी और लोगो को बैंक के फायदे और स्कीमों के बारे में बताया।
इस अवसर पर बैंक के सभी स्टाफ कृष्ण मुरारी,राजेश आहूजा,वैष्णवी,शालीपा,शिवा और अन्य उपस्थित थें।