सुपौल : भूमि विवाद में घायल व्यक्ति की मौत, सदमे में पूरा परिवार

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र के मोहनपुर कटहारा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बीते शनिवार की संध्या दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी 55 वर्षीय मो इकराम की मौत इलाज के दौरान हो जाने से इलाके में जहाँ एक तरफ गम का महल है तो वही दूसरी तरफ लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

 ज्ञात हो कि इलाज के दौरान सोमवार की सुबह 8 बजे इकराम ने पीएमसीएच पटना में दम तोड़ दिया । मंगलवार की सुबह मो ईकराम की मौत की खबर सुनने के बाद गांव के लोग मतदान छोड़ कर उसके शव क़ो देखने उसके घर जुटने लगे। हालाकि कुछ घंटे बाद शव क़ो देखकर लोग मतदान के लिये निकल पड़े। वही शव क़ो देख कर परिजनों क़ा रो रो के बुरा हाल था, परिजनो ने घटना क़ो लेकर बताया कि गांव के ही डीलर मो अली हक और उनके परिजनों से ढाई बीघा जमीन क़ो लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नही सुलझा, बताया कि घटना के पूर्व पुलिस क़ो भी मामले से अवगत कर बताया था कि ये लोग जानबूझ कर मारपीट करने पर उतारू थे।

वही मृतक की 12 वर्षीय पुत्री नजराना खातून ने रोते हुये बताया कि उन्हें ये मालूम नही था कि ये लोग मेरे अब्बू क़ो ही जान से मार देंगे,ये लोग पहले से ही हमलोगों क़ो जान से मारने की धमकी दे रहे थे, परिजनों ने बताया कि अगर घटना क़ो लेकर पुलिस सजग रहती तो मारपीट की घटना नही होती और ना ही ईकराम की मौत होती, पुत्री ने बताया कि घटना के बाद से ही अम्मी बीवी शकीला सदमे में हैं । मृतक इकराम अपने पीछे चार बेटा बेटी में तीन लड़की और एक लड़का है । जिसमे एक लड़की की शादी हो चुकी है । दो लड़की अब भी कुंवारी है । मृतक ने यह बोझ अपने पत्नी के सर पर छोड़कर इस दुनिया से चल बसे ।
बात दें कि पूर्व से चल रहे भूमि विवाद के रंजिश को लेकर बच्चों के बीच हुई कहा सुनी के बाद हुई मारपीट में दोनो पक्ष के दो महिला समेत 9 लोग जख्मी हो गये थे । जिसको लेकर छातापुर थाना में कांड संख्या 113/19 दर्ज किया गया था । जिसमे 11 लोगो को नामजद किया गया है, घटना को लेकर छातापुर पुलिस ने इस कांड के एक अभियुक्त मो तबरेज को गिरफ्तार कर सोमवार न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है । जबकि नामजद 10 लोग पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ।


Spread the news