मधेपुरा : मैदान नहीं तो वोट नहीं   

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत वार्ड एक से छ: तक के ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया की जब तक घैलाढ़ बाजार स्थित खेल के मैदान में भवन कार्य निर्माण को रोक कर मैदान को पूर्ण रूप से खाली नहीं कराया जायेगा तब तक हम लोग चुनाव का बहिष्कार जारी रखेंगे  ।

खेल मैदान को भवन निर्माण कार्य से मुक्त कराने हेतु ग्रामीण रमन कुमार चौपाल, भूपेंद्र कुमार, अरविंद यादव, वीरेंद्र यादव, चंदेश्वरी मंडल, राजीव रंजन, अमिंदर महतो, राजकुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, सूर्य नारायण यादव, ब्रह्मदेव कुमार, ललन कुमार, शंकर कुमार, अविनाश कुमार, अंकित आनंद, संतोष कुमार, ओम कुमार, उमेश कुमार, सुधीर कुमार, दिलखुश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, सचिन सदा, परमेश्वरी पासवान, रामदेव मंडल, प्रणव कुमार ब्रह्मदेव चौधरी सुखदेव मंडल, उपेंद्र राम, जयनंदन महतो आदि ने एकजुट होकर कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ग्रामीण लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग ना कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।

ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त 2008 बाढ़ आई थी, उसे दौरान मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ सेठ भवन का निर्माण करवाया गया था, जिसमें सैकड़ों गरीब लोग अपना जीवन बिता रहे थे। बताया कि आजादी के बाद से घैलाढ़ यह मैदान इस इलाकों में प्रसिद्ध है । इस मैदान में दुर्गा पूजा मेला भी बड़ी धूमधाम से लगया जाता है, वहीँ इसी मैदान पर बड़े-बड़े नेता भी अपनी सभा को संबोधित करते थे इसके अलावा  यहां के युवाओं द्वारा इस मैदान परिसर मैं हर साल जिला स्तरीय खेल का भी आयोजन होता था । लेकिन भवन निर्माण को लेकर सब कुछ यहां के ग्रामीणों ने खो दिया । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मैदान को लेकर हम लोगों ने सरकारी अधिकारी से लेकर राज्य सरकार तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हम लोगों की बात कोई नहीं सुनी, इसीलिए हम लोगों ने निर्णय लिया की हम अपना वोट बहिष्कार करेंगे ।

बहरहाल आक्रोशित ग्रामीणों का बस एक ही नारा है,  “ मैदान नहीं, तो वोट नहीं”


Spread the news
Sark International School