दरभंगा/बिहार : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के कार्य का अनुश्रवण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सहित अन्य प्रेक्षक जनता की शिकायतों का अनुश्रवण करेंगे जिसके लिए जगह एवं समय की घोषणा कर दिया गया हैं। सभी प्रेक्षक जिला अतिथि गृह, लहेरियासराय में ठहरे हुए हैं।
14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह और पुलिस प्रेक्षक एस.जय कुमार ने प्रतिदिन संध्या 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक जनता से मिलने का समय तय किया है। वहीं व्यय प्रेक्षक 1- श्री यू.डी. द्विवेदी, व्यय प्रेक्षक – 2 जी.डी.टिवरेवाल एवं व्यय प्रेक्षक (मधुबनी) कृति गुप्ता ने प्रतिदिन 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न के बीच निर्वाचन से संबंधित जनता की शिकायतों का अनुश्रवण करने हेतु समय तय किये हैं। प्रेक्षक का मोबाईल/फैक्स नंबर भी जारी किया गया है।