छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्तिथ वार्ड नंबर 8 में रविवार को पेड़ से लटके एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इधर सुबह करीब 7 बजे के आसपास के लोगों ने युवक की लाश को आम के पेड़ से लटकते देखर कर शोर मचाया । शोर सुनते ही अगलबगल के लोग का जाम्बवारा लग गया । जबकि घटनास्थल और उसके घर की दूरी महज पांच सौ मीटर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना ललितग्राम ओपी पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही ओपी पुलिस और बलुआ थानाध्यक्ष अपने पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रमेश चंद्र झा के दो पुत्र में सबसे बड़े पुत्र ज्योतिष कुमार झा उर्फ बबुआ झा जो क़्वार्टर चौक स्थित एक होटल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । जबकि दूसरे पुत्र मोतिष झा बाहर मजदूरी का काम करते हैं। वहीं मृतक को दो पुत्र आयुष कुमार 5 वर्ष व रिशु कुमार 3 वर्ष और 10 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी है। इधर होटल मालिक ने बताया कि शनिवार को ज्योतिष घर में निजीे काम को लेकर काम पर नहीं आने की बात फोन पर कहा था । उन्होंने कहा था की बेटी को डॉक्टर से दिखाना है और घर मे जरूरी काम की वजह से आज नहीं जा पाएंगे। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की बातें सामने आ रही है। इधर, कुछ लोगों का मानना है कि किसी षडयंत्र का शिकार हुआ है । जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी को अंजाम दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो पूर्व से घर में जमीन को लेकर माता पिता से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके कारण कई बार पंचायत भी किया गया है। लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। जिसके बाद घर में बराबर किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था।
पति की मृत्यु के बाद पत्नी सरिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। रोते रोते उन्होंने बताई की शनिवार को रात में मेरा पति खाना खाकर 8 बजे रात तक घर मे ही था, उनके मोबाइल पर किसी का बार बार फोन आ रहा था, हमको कुछ बताए बिना घर मे मोबाइल छोड़कर घर से बाहर चले गए । काफी देर तक घर नहीं लौटने पर जब उनके मोबाइल पर फोन लगाए तो उनका मोबाइल ऑफ बताया । काफी खोजबीन के बाद मोबाइल घर मे ही मिला और मोबाइल ऑफ था, जिस नंम्बर से फोन आ रहा था वो नम्बर भी डिलीट किया हुआ था । मृतक के पिता ने बताया कि दिनभर काम करके शाम में खाना खाने के बाद सोने चला गया। लेकिन सुबह में लोगों के द्वारा घटना के बारे में पता चला है।
इधर, जांच में जुटी ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल सुपौल भेज दिया। पूछने पर बातया की गर्दन में थोड़ा खरोंच का निशान है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस के द्वारा छानबीन किया जा रहा है।