मधेपुरा : घर में लगी आग, फर्नीचर और गृहस्थी का सामान जला

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के वार्ड 05  में शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों व अन्य के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में घर में रखे कपडे, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी सहित हजारों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में राजा मंडल, जवाहर मंडल, सहित अन्य परिवारिक सदस्य शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि राजा मंडल शारीरिक रूप से विकलांग होने के साथ परिवार का एक मात्र सहारा है जो ठेला गाड़ी के सहारे कुल्फी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। लेकिन इस घटना में ठेला भी पुरी तरह जलकर राख हो गया। आपदा की इस घड़ी में प्रकृति की इस लीला को देखते ही समाज के लोग हैरान है। आखिर कैसे वह अपने परिवार को जीने का सहारा देगा।

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने घटना की सूचना सीओ उदाकिशुनगंज को देने की बात कही। इधर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, पंसस प्रतिनिधि सुबोध रजक, सरपंच प्रतिनिधि विनोद मंडल, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कम्पनी मुखिया, पुर्व पंसस जितेन्द्र पंडित, शिव कुमार महतों आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता देने की मांग की है।

इधर सीओ उदाकिशुनगंज विजय कुमार राय ने कहा कि मुझे आगजनी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है।जांच के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School