मतदाता जागरूकता रैली में नहीं थे शामिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी से एक भी शिक्षक उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा एवं बुधामा पंचायत के विभिन्न इलाके में राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय खाडा़ की ओर से जनपद में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत पैदल रैली का आयोजन किया गया। राजकीय बुनियादी विद्यालय खाडा़ से शुरू हुई रैली को संकुल समन्वयक कुमार गौरव, प्रधानाध्यापक शहबाज आलम, आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका चन्द्रलेखा श्रीवास्तव ने रवाना किया। रैली में इलाके के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक और विद्यालय के बच्चे भी शामिल रहे।
रैली खाडा़ गौंठ बस्ती से चकलाबासा, हाई स्कूल मैदान , पुरानी बाजार, खाडा़ चौंक होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर पर संपन्न हुई।वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासनी से मतदाता जागरूकता रैली में एक भी शिक्षक शामिल नहीं थे।इस अवसर पर रैली में शामिल लोगों ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जागरूकता फैलाकर इस बार अधिक से अधिक मतदाता देश हित में मतदान करें। साथ ही यह भी संदेश दिया जा रहा है कि मतदाता बिना किसी दवाब अथवा लालच के धर्म, जाति सहित सभी प्रकार के बंधनों से ऊपर उठकर मतदान करें। लगातार बच्चे की टोली नारे लगा रहे थे। जो विकास के काम करेंगे वोट उसी के नाम करेंगे, लोकतत्र का सम्मान करें निर्भय होकर मतदान करें, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, घर घर में संदेश दो वोट दो वोट दो।
इस दौरान सेविका कुमारी अभिलाषा, डिम्पल कुमारी, चंदा कुमारी, संगीता कुमारी, माला कुमारी, चन्द्रकला कुमारी, चुन्नी कुमारी, आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी, शिक्षक राजू कुमार, अंकुश कुमार, राजीव रंजन, अबधेश मंडल, एवं अन्य कार्मिक गण, बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।