दरभंगा/बिहार : दरभंगा संसदीय लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आज जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित सभागार में संवाददाताओं को संबोधित किया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा दरभंगा सीट के लिए 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियांं पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि 2 से 9 अप्रील तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सरोज कुमार चौधरी ने 3 सेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बुथ ऐसे बनाये गये हैं, जहां के सभी कर्मी महिला ही होगी। वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी, भाजपा, जदयू, सीपीआई, राजद, राकपा, लोजपा, बसपा, माकपा और रालोसपा सहित कुल दस पार्टी ऐसे हैं जिन्हें उनका अपना चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया जाएगा। बाकी बचे निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से दिये गये किसी भी एक चिन्ह को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दरभंगा के गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर सहित कुल 16 लाख 54 हजार 353 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। जिसमें पुरूषों की संख्या 8 लाख 75 हजार 952 हैं। वहीं महिलाओं की संख्या 7 लाख 78 हजार 401 हैं। इसके अलावा मधुबनी और समस्तीपुर जिले में पड़ने वाले कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, केवटी और जाले के भी मतदाता दरभंगा जिला प्रशासन की देख-रेख में मतदान करेगें। जिसकी मतपेटी समस्तीपुर और मधुबनी मतदान के बाद भेज दी जाएगी। वहीं दरभंगा-समस्तीपुर और मधुबनी के 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी का गठन कर दिया गया हैं।
जिले में चौथे चरण में होने-वाले चुनाव को लेकर 2 तारीख से अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रील हैं। वहीं 10 अप्रील को स्कूटनी भी की जायेगी और 12 अप्रील तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा ने कमर कस ली हैं। दियारा क्षेत्र में मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ माउंटेड बटालियन को भी लगाया जाएगा। वहीं जिले में आर्म्स लाईसेंस का सत्यापन नहीं कराने वाले 62 लोगों का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगो पर निषेधाज्ञा के तहत कारवाई की गयी हैं। 15 हजार लोगो को चिन्हित कर 3 हजार लोगो से अभी तक बांड भरवाया गया हैं। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 बजे रात के बाद किसी भी तरह के ध्वनि पर रोक रहेगा। वैसे शादी व निजी कार्यक्रम में 10 बजे रात से पहले ध्वनि यंत्र का प्रयोग कर सकते हैं।