सुपौल : भीमपुर में 30 वर्षीय युवक की मिली लाश, इलाके मैं दहशत का माहौल

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर, छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्तिथ 58 आरडी और 56 आरडी मेन केनाल नहर के बगल में झाड़ी में गुरुवार की सुबह एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का लाश मिलने से इलाके में संसन्नी फैल गई । सूचना मिलने पर भीमपुर, बलुआ बाजार और ललितग्राम ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सुपौल भेज दिया । समाचार प्रेषण तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी । इधर अज्ञात लाश मिलने से आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मृतक युवक बैगनी कलर की शर्ट और ब्लू जीन्स पहना हुआ है और गला रेत कर पूरे शरीर पर चार पांच जगह चाकू घोपने के निशान देखे गए है। साथ ही दायीं ओर कमर के ऊपर किसी धारदार हथियार से काटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुछ मच्छवारे मेन केनाल नहर में मछली मारने गए हुए थे। उसी दौरान नहर के बगल में लगे पेड़ के बीच एक अज्ञात लाश को देखा। डरे सहमे मच्छवारों ने आसपास के लोगों के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि क्रांति झा को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने घटना के बारे में भीमपुर थाना को सूचित किया। सूचना मिलने पर भीमपुर थाना बलुआ बाजार थाना और ललितग्राम तीनो थाना के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं लोगों का कहना है कि शाम पांच बजे तक आसपास कुछ भी नहीं था और जहां घटना हुआ है उसके आसपास सुनसान जगह है जहां लोगों का आना जाना बिल्कुल ही कम रहता है। वहीं उसके आसपास मवेशी चराने वाले ही शाम तक रहते हैं। लोगों को ये भी आशंका है कि उक्त मृतक को षडयंत्र के तहत लाकर उसकी निर्मम हत्या की गई है।

इधर ठूठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार झा उर्फ क्रांति झा ने बताया कि क्षेत्र में बीते बीस पच्चीस वर्षों के बाद इस तरह की घटना हुई है। जिससे आसपास के लोगों में दशहत जैसा माहौल है। इधर भीमपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का कहना है कि घटना का छानबीन किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की शिनाख्त नहीं होपाई है। वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। जांच के उपरांत ही कोई जानकारी मिल पाएगी।


Spread the news
Sark International School