दरभंगा : एम एल एकेडमी स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के संदर्भ में आज एम एल एकेडमी लहेरियासराय में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा डाॅ.त्यागराजन एस एम ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुँचकर प्रशिक्षण गतिविधियों का बारीकि से निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर को आवश्यक निर्देश दिये। अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की संपूर्ण जवाबदेही उक्त मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी की होती है। मतदान प्रक्रिया पूरी करने में पीठासीन पदाधिकारी एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं। इस हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भली भांति जानकारी प्राप्त कर लेना जरूरी है।

 उन्होंने कहा कि सभी कर्मी ईवीएम / वीवीपैट, पेपर सीलिंग और अन्य कागजातों के संबंध में सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को सभी कर्मियों को हैड्स आॅन ट्रैनिंग सभी पीओ को दिये जाने का निदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जाकर तथा ई.सी.आई. मोबाईल एप्प डाउनलोड कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र का संचालन नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग एवं अन्य मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया।


Spread the news
Sark International School