नालंदा/बिहार: जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बाकरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर दूध से भरी टैंकलोरी के पलट जाने से सड़क पर दूध की नदी बह गई। दूध की टैंकलोरी पलटने से और दूध सड़क पर बहने लगा। इसकी सूचना आसपास के लोगों को जब मिली तो घर से बर्तन लेकर दूध इकट्ठा करने के लिए दौड़ पड़े और वहां पर कुछ समय के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी लोग दूध की धारा को अपने बर्तन में समेटने की कोशिश करने लगे।
सूत्रों की मानें तो यह दुध की टैंकलोरी बिहार शरीफ दूध फैक्ट्री से दूध लेकर झारखंड की ओर जाते समय बकरा के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी और दूध बहने लगा था। इस घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को हटाए और वह रहे दूध को रोकने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे । कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों के आने जाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा देखा गया कि जिधर नजर गई सभी तरफ एक ही नजारा देखने को मिला कि सभी लोग बर्तन लेकर दूध के टैंकलोरी के पास दौड़ते हुए नजर आए।