दरभंगा : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ट्रांयसम भवन में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। बैठक में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने, मतदान केन्द्रों की नजरी नक्शा बनाने रैम्प, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, हेल्प डेस्क, विद्युत समेत सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि 14 सेक्टर एव 156 चिन्हित बूथों पर प्रतिदिन जाने का निर्देश के साथ साथ प्रतिदिन बूथों पर जाकर भौतिक निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर सारा ब्यौरा देने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, प्रखण्ड मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी दिनेश झा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव एव सभी सेक्टर पदाधिकारी सहित शिक्षक कई व अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School