नालंदा/बिहार : जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के खुदागंज – राजगीर मार्ग पर 3 मार्च को हुई लूट की घटना का पर्दाफाश हो गया है और तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार नवादा जिला के अकबरपुर गांव से 3 मार्च को तिलक समारोह से बोलेरो गाड़ी से जहानाबाद लौटते समय रास्ते में खुदागंज-राजगीर के बगुला मोड़ के पास मार्ग पर पेड़ गिराकर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और लूट पर मोबाइल, चैन इत्यादि सभी सामानों को लूट लिया था ।
इस घटना पर जहानाबाद निवासी सागर कुमार ने खुदागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की तकनीकी जांच के बाद नूरसराय थाना के गोविंदपुर बेलदरिया गांव से जीतू राम को लूट के मोबाइल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इसी लूटेरा के निशानदेही पर नारी गांव से रामप्रीत मांझी और दीपनगर थाना के बदरिया से विनोद राम को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही । पुलिस ने लूटे गए सामान को भी दीपनगर थाना के बियावाणी से बरामद किया। इस तरह 3 मार्च को खुदागंज – राजगीर मार्ग पर लूट की घटना का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया और तीनों लुटेरों को जेल की सलाखों में भेज दिया गया।