मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : जिला के करजा के पास अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया, जिला के करजा थाना क्षेत्र के करजा स्थित एचपी गैस एजेंसी के पास मिला मिला शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।जानकारी पर पहुंची करजा थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी।
एसएसपी मनोज कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पायेगा।
वहीँ दूसरी तरफ पियक्कड़ों ने होली में तांडवक्र पुलिस की गाडी को पलट दिया । मामला ताडी खाना के झोपडीयो मे लगी आग के बुझाने के दौरान घटी ।
बताया जाता है कि जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती पुर बस स्टैंड स्थित पुराना रोड के पास अवस्थित ताडी गद्दी मे भीषण आग लग गई । उसे बुझाने पहुँची अग्निशमन दस्ता एव मोतीपुर पुलिस पर पियक्कड़ों ने हमला बोल दिया और पुलिस की जिप्सी गाड़ी पलट कर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे ।
मिली जानकारी अनुसार मोती पुर थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड रोड स्थित ताडी दुकान मे होली की दोपहर अचानक आग लग गई । जिस की सूचना अग्निशमन विभाग एव स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया । लेकिन अग्निशमन दस्ता को आने मे देर हो गई जिस पर लोग गुस्साए पागल की तरह पुलिस प्रशासन एव अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचते ही हमला बोल कर पुलिस की जिप्सी गाडी पलट दिया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया है कि पियक्कड़ों की सत्यता की जांच का पता कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए गी ।