मधेपुरा : शांतिपूर्ण माहौल में धुमधाम से मनाया गया होली का त्योहार

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : पानी की बौछारें सर्दी बीत जाने और गर्मी का आगमन, मौसम में बदलाव का संकेत दे रही थी। होली के त्योहार के साथ देश का महा त्योहार लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांतिपूर्ण व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

लोग आपसी आपसी प्रेम और सद्भाव से होली मनाते हुए देखे गए।बच्चे, बुढ़े, नौजवान एक साथ होली के जश्न में शामिल थे। हर ओर होली का रंग उड़ रहा था। हर ओर लोग मीठे पकवानों का आनंद उठा रहे थे।

ओपी प्रभारी प्रहलाद कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे को और मजबूत करने का अवसर है। हमें इस त्योहार को मिलजुल कर, सामाजिक भेदभाव को दूर कर एकता के सूत्र में बांधकर मनाना चाहिए। वहीं शराबबंदी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग भी काफी तेज थी।


Spread the news
Sark International School