मधेपुरा : मध्य विद्यालय,चौसा में बिहार दिवस के अवसर पर ‘दीपोत्सव समारोह’ का आयोजन

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
व.संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा / मधेपुरा /बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में 108वें बिहार दिवस के अवसर पर “दीपोत्सव समारोह ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और बिहार का गौरवगान किया ।
ज्ञातव्य है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में बिहार दिवस की संध्या में आज शुक्रवार को बाल संसद और विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की पहल पर विद्यालय परिसर में “दीपोत्सव समारोह” का आयोजन किया गया ।

इस दौरान शिक्षकों और छात्रों ने “बिहार – जिन्दाबाद ” , “गर्व से कहो- हम बिहारी हैं ” जैसे दर्जनों नारे लगाकर बिहार का गौरवगान किया । दीपोत्सव समारोह का उद्घाटन संकुल समन्वयक विजय कुमार ने किया । इस अवसर पर 108 दीप प्रज्वलित कर बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, शिक्षक प्रणव कुमार,भालचंद्र मंडल, शिक्षिका रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, छात्र नासिर सिद्दीकी, कुणाल कुमार, बादल कुमार, नीतीश कुमार, गौरी कुमार,गिरिश अग्रवाल, सुनील कुमार, साबिर साह,आनंद कुमार, हारिस आलम, सत्यम आनंद, सौरभ कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, बाबू साहब, गुफरान आलम, रौशन कुमार सहित बाल संसद तथा विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के दर्जनों सदस्यगण मौजूद थे ।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने की , जबकि संचालन शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने किया।


Spread the news
Sark International School