मधेपुरा : होली पर्व  के मद्देनजर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने की बैठक, शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड नं 05 के मध्य विद्यालय के प्रगाण में होली त्योहार को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दशरथ राम ने की ।

शांति समिति की बैठक में मौजूद पंचायत क्षेत्र के दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों एवं पंचायत के मुखिया, सरपंच की मौजूदगी में सरपंच पति विंदेश्वरी राम ने लोगों से कहा होली का पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्यौहार के अवसर पर हर चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन सार्वजनिक जगहों पर गश्ती करेंगे। असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी नजर रखेगी। साथ ही टिकुलिया बाजार पर पुलिस प्रशासन द्वारा (सीसीटीवी कैमरा) से भी पैनी नजर हुरदंग मचानेवाले पर रहेगा। समाजसेवी भागवत प्रसाद यादव ने युवा एवं ग्रामीणों से अपील किया कि आप लोग सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनावें।

मौके पर भागवत प्रसाद यादव, विदेश्वरी राम, अशोक राम, प्रो.सलीम, मेहरुद्दीन, छोटेलाल सरदार, मो.फारूक जिब्राइल, बिरबल, प्रदीप भगत, जलील, मो.इस्लाम, समिद, जलील सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School