दरभंगा : मिल्लत कॉलेज प्रशासन ने गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल, होली मिलन समारोह किया आयोजित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला की अध्यक्षता में LMUTA की कार्यकारिणी के लिए कॉलेज से चुने गए पदाधिकारियों का सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारियों तथा छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने सर्वप्रथम कॉलेज में आयोजित 10 में परिणयत सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पूरे कॉलेज परिवार के प्रति साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में पहली बार आयोजित इस बड़े सम्मेलन को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षक संघ के सभी सदस्यों, अन्य सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्र संघ के सदस्यों सहित एनसीसी एवं एनएसएस से जुड़े तमाम छात्र छात्राओं की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई।

 इस अवसर पर LNMUTA के कार्यकारिणी में कॉलेज से चुने गए सभी पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने पाग एवं चादर से सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि मिल्लत कॉलेज से डॉक्टर इंसान अली कोषाध्यक्ष तथा श्री हेमंत कुमार झा दरभंगा जिला सचिव जबकि मुदस्सिर हसन भट कार्यालय सचिव के लिए चुने गए हैं। मिल्लत कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने कॉलेज परिवार का स्वागत करते हुए बताया कि मिल्लत कॉलेज में LNMUTA के दसवें परिणयत सम्मेलन की पहल सर्वप्रथम अल्ताफ उल हक साहब ने की तथा एटा LNMUTA की तरफ से पहली बार आए इस प्रस्ताव को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने बिना कोई विलंब के स्वीकारोक्ति दी।

 समारोह को अल्ताफ उल हक, हेमंत कुमार झा, डॉक्टर इंसान अली, डॉ मुदस्सिर हसन, डॉक्टर मोहित ठाकुर, शहनाज बेगम, डॉक्टर अयाज अहमद, डॉक्टर सियाराम प्रसाद, डॉक्टर सोनी शर्मा, डॉ रिजवान, डॉक्टर अताउल रहमान, डॉ सोमा रानी कोले आदि ने संबोधित किया। सम्मान समारोह के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसे उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें कॉलेज से जुड़े सभी लोगों ने फूल एवं गुलाल की होली खेली तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।


Spread the news
Sark International School