दरभंगा : पर्व और चुनाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक निकला पुलिस का फ्लैग मार्च

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस महकमा का हमेशा से एक सराहनीय सहयोग रहा है। आज उसी करी में होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।

शहरी क्षेत्र में सीटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और ग्रामीण क्षेत्र में जाले प्रखंड के कमतौल सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा के नेतृत्व में कमतौल थानाध्यक्ष अजीत कुमार, जाले थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित सर्किल के सभी छह थानाध्यक्षो और पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जो कमतौल थाना से निकल रतनपुर, ब्रह्मपुर, होते हुए कमतौल पहुच, जहां से केवटी की तरफ कुच कर गया।

आसन्न होली पर्व व चुनाव को लेकर असामाजिक तत्त्वों में भय पैदा करने व आम जन में पुलिस प्रशाशन के प्रति विस्वाश उतपन्न करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में अर्धसैनिकवल व पुलिस ने फ्लैगमार्च निकली।

यह फ्लैग मार्च पुलिस निरक्षक वसन्त कुमार झा व थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में निकली जो जाले बाजार के सुखाई पोखर, महतो चौक, गांधीचौक, महावीर वाजार, गणपति बाजार, शंकरचौक, से खेशर, घोघराहा, मजरा, सहसपुर, जोगियारा, गररी, देउरा, मुरैठा, मस्सा, धामद, काजी बहेरा, नागरडीह, नरौछ, ब्रह्मपुर के कडम्बचौक, कछुवा, राढ़ी, दोघड़ा आदि का पैदल मार्च करते हुए जाले थाना पहुंची।


Spread the news
Sark International School