– मुसलमान अपने आत्म सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगें : शाही इमाम पंजाब
– लुधियाना खत्मे नबुव्वत कांफ्रेस में पहुंचे हजारों मुसलमान
– न्यूजीलैंड मस्जिद में हुए हमले की कड़ी निंदा
– सर्व धर्म के नेताओं ने दिया आपसी भाईचारे का पैगाम
लुधियाना/पंजाब : शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की ओर से आयोजित की गई शोहदा-ए-तहफ्फुज खत्मे नबुव्वत काफ्रेंस में जहां शहर भर से हजारों मुसलमान जुटे वहीं भारतीय सुन्नी मुसलमानों के इमाम हजरत मौलाना तौकीर रकाा खान साहिब बरेली शरीफ मुख्यातिथी के रूप में उपस्थित हुए। काफ्रेंस की अध्यक्षता पीर जी हुसैन अहमद बुढिया यमुनानगर ने की।
काफ्रेंस को शिया मुसलमानों की ओर से मौलाना कलबे रूशैद रिकावी देवबंदी विद्वान मौलाना राशिद मजहरी, मौलाना मुफ्ती मुति उर रहमान किशनगंज, प्रसिद्ध शायर मुफ्ती तारीक जमीर, हाशिम फिरोजाबादी, अरमान प्रतापगढ़ी, मुहम्मद हमजा अहरारी ने संबोधित किया। काफ्रेंस का आगाज पवित्र कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी मोहतरम साहिब ने किया। शोहदा-ए-तहफ्फुज खत्मे नबुव्वत काफ्रेंस में हजारों मुसलमानों के जनसमूह को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रकाा खान ने कहा कि पै$गंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लललाहु अलैहीवसलम विश्व के लिए रहमत है, आपने ही इंसानों को गुलामी से आजादी दिलवाई। तौकीर रकाा खान ने कहा कि भारत में तहफ्फुज खत्मे नबुव्वत के लिए लुधियाना के हबीब परिवार की कुबार्निया भुलाई नहीं जा सकती। उन्होनें कहा कि अल्लाह ताआला के साथ उनके रसूल सल्लललाहु अलैहीवसलम मुहब्बत ही हमारा इमान है।
वीडियो :