मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बाजितपुर सहायक थाना परिसर में शनिवार को प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रशाखा के ज्ञांपन 782 जिला विधि के तहत 05 मार्च 19 के आलोक में काण्ड संख्या 58/17 के द्वारा प्राप्त राॅयल स्टैंग के 375 एमएल के एक बोतल और इसी बांड के 180 एमएल के दस बोतल कुल मिलाकर 2.175 लीटर शराब अंचलाधिकारी सह दण्डाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल, सहायक थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर की समक्ष नष्ट किया गया।
मौके पर मोहन झा, मो० मोतीउर रहमान, ईरा देवी, मो० एजाजुलहक सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।