मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शनिवार को राघोपुर पश्चिमी पंचायत भवन से देश के हित में आपका कर्तव्य नारो के साथ मतदाता जागरूकता रैली प्रोग्राम पदाधिकारी धर्मेन्द कुमार के नेतृत्व में मनरेगा कर्मी से जुड़े हुए मज़दूरों के द्वारा निकाली गई।
मौके पर उपस्थित पीओ ने बताया कि इस मतदाता रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने एवं एक वोट की महत्त्व से सम्बंधित नारों के माध्यम से जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने की आवाह्नन किया गया।
इस दौरान जेई मुकेश कुमार, पीटीए साकिर, अभिषेक कुमार, मृत्युंजय झा, अरूण कुमार, प्रदीप कुमार सहित मनरेगा कर्मी व अन्य लोगो ने इस रैली में भाग लिया।