पटना : अदम्या आदिति गुरुकुल में हुआ नवनियुक्त दरोगा अभ्यर्थियों का अभिनंदन

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : वेद और कुरआन के ज्ञाता तथा ख्याति प्राप्त इतिहासविद चर्चित शिक्षक गुरु डॉ एम रहमान के अदम्या अदिति गुरूकुल नया टोला गोपाल मार्केट में बिहार दारोगा परीक्षा 2019 में अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें 500 से ज्यादा उपस्थित अंतिम रूप से चयनित दरोगा अभ्यार्थियों को गुरु डॉ एम रहमान ने सम्मानित किया

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार कुल परीक्षाफल में जितने भी छात्र छात्रा सफल हुए हैं वे सभी उनके गुरुकुल में किसी न किसी रूप से जुड़े हुए थे 1500 से ज्यादा छात्रों ने नियमित रूप से क्लास रूम में तैयारी की जबकि अंतिम रूप से चयनित सभी छात्र-छात्राओं ने उनके यहां टेस्ट सीरीज में भाग लिया। गरीब छात्रों से महज 11रू की गुरूदक्षिणा ली गई

इस अवसर पर डॉ रहमान ने बताया कि बिहार दारोगा में नियुक्त 1665 अपने बच्चो को कामयाबी को देखकर अद्म्या अदिति गुरुकुल गर्व महसूस कर रहा है ,मेरा उद्देश्य हर गरीब, अनाथ, असहाय बच्चों को सफलता दिलाने है जो कि मैं वर्षो से करता आ रहा तथा जब तक जिंदा रहूँगा करता करूँगा, आज बच्चों को सफल देख गर्व हो रहा इन बच्चों पे जिन्होंने बहुत सी सच्चाई को प्रमाणित कर दिया पहला सच्चाई तो ये की संघर्ष से इंसान जो चाहे हासिल कर सकता, बस उसमे पागलपन का जुनून होना चाहिए कुछ भी हासिल करने के लिए, औऱ दूसरा सच्चाई ये की जो बच्चे गरीब है उन्होने सफलता को अंजाम दिया है उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि “गरीबी का विकल्प लाचारी नही बल्कि कामयाबी है”। इंसान चाहे गरीब ही क्यों न हो अगर उसके पास जुनून हो तो ओ कुछ भी कर सकता है।
” मंजिल पाने का जुनून हो तो आँखों से लहू बनकर टपकता है” को चरितार्थ करते हुए अद्म्या अदिति गुरुकुल के बच्चों ने जिस तरह सफलता हो अंजाम दिया गुरुकुल आप सभी पे गर्व महसूस कर रहा है साथ ही साथ यह आशीर्वाद देता है कि आप दारोगा ज्वाईन करने के बाद अपने कर्तव्यों को ईमानदारी एवं लगन से निभाये ,बेईमान को बेल नही तथा ईमानदार को जेल नही को हमेसा चरितार्थ करे, जिससे कि आप जहाँ भी पोस्टिंग रहे वहाँ के लोग आपके गर्व करे जिसके की आपका एवं गुरुकुल का मान सम्मान बढ़े,बिहार के कोना कोना तक गुरुकुल के विचारधारा को बच्चा-बच्चा जाने।
आयोजित सम्मान समारोह में पटना कॉलेज के प्राचार्य डा. रामाशंकर आर्य आदित्य गुरुकुल के शिक्षक शशि कुमार सिंह अमरजीत कुणाल फर्स्ट कुणाल सेकंड सुबोध कुमार मिश्रा शशांक शेखर डॉ राजकुमार सिंह अनूप नारायण सिंह निशु गुप्ता समेत कई गण्यमान जन उपस्थित थे

अदम्या आदिति गुरुकुल, एम सिविल सर्विसेज के निदेशक संस्थान के निदेशक मुन्ना जी मैं आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबी का विकल्प सिर्फ और सिर्फ सफलता ही हो सकती है गुरु रहमान के नेतृत्व में संस्थान का यह अभियान आगे भी पूरी ईमानदारी से जारी रहेगा


Spread the news