मामला पहड़ुवाल गांव में तथाकथित तांत्रिक द्वारा अपने घर मे गौमाता को दफनाने का♦शिवसेना हिंदुस्तान के शिष्टमंडल ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष उचित कार्रवाई करने की मांग ♦ गऊ माता की बेअदबी सहन नहीं उचित, कार्रवाई न होने पर कड़े संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी शिवसेना हिंदुस्तान–कृष्ण शर्मा
लुधियाना/पंजाब : गतदिवस पहड़ुवाल गांव में एक रिटायर्ड फौजी सह तथाकथित तांत्रिक अवतार सिंह द्वारा अपने घर के अंदर करीब तीन गायों को दफ़नाने का मामले में विरोध में उतरी शिव सेना हिन्दुस्तान के शिष्टमंडल ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल से मुलाकात की।
शिष्मण्डल का नेतृत्व शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा, कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देम, व्यापार सेना के पंजाब प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा, चेयरमैन रितेश राजा, ट्रांसपोर्ट सेल के पंजाब प्रधान मनोज टिंकू, लेबर सेल के पंजाब प्रधान नरिंदर भारद्वाज व् युवा सेना के प्रदेश सह प्रभारी मनी शेरा ने किया।
शिष्मण्डल द्वारा पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल व् एडीसीपी सुरिंदर लांबा से हिंदुओं की आराध्य गौमाता को संदिग्ध कारणों के संदेह से अपने घर मे दफनाने वाले तथाकथित तांत्रिक अवतार सिंह की निक्ष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कृष्ण शर्मा, संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर हिन्दू समाज के आराध्य गौमाता की बेअदबी सहन नहीं करेंगे। उक्त नेताओं ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त युवक के घर के अंदर दफनाई दूसरे गाय के शव को भी बाहर निकलवाया जाए।
यहाँ यह बता दें कि शिव सेना हिंदुस्तान के नेताओं को किसी ने सूचना देकर बताया था कि उक्त गांव में तथाकथित तांत्रिक द्वारा टूना टोटका करने हेतु तीन गायों को मारकर अपने घर मे दफनाया गया है जिस पर शिव सेना हिंदुस्तान टीम ने पुलिस को लिखित रूप से शिकायत दी थी जिसके बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त तथाकथित तांत्रिक के घर से खुदाई करवाकर एक गाय के शव को बाहर निकलवा दिया है।
शिव सेना हिंदुस्तान के नेताओं ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को प्रमुख रखते हुए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नेताओं ने कहा कि हिंदुओं की आराध्य गौमाता की बेअदबी सहन नहीं की जाएगी व् यदि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी भी तरह की द्वारा ढीली कारगुजारी सामने आई तो शिवसेना हिंदुस्तान कड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान बौबी मित्तल, चेयरमैन चन्द्र कालड़ा, लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड, व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद, शहरी प्रधान गगन गग्गी, मजदूर सेना के जिला प्रधान सरवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दविंदर बगरिया, कुणाल सूद आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।