दरभंगा/बिहार : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का दसवां सम्मेलन दिनांक 15 एवं 16 मार्च 2019 को मिल्लत कॉलेज में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में शिक्षक संघ के कार्यकारणी सदस्यों के अतिरिक्त सभी 37 इकाइयों के लगभग 200 प्रतिनिधि एवं पर्यवेक्षक भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा बिहार में उच्च शिक्षा का परिदृश्य “मुद्दे एवं चुनौतियां” विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के आयोजक सचिव एवं शिक्षक संघ के कार्यालय सचिव डॉक्टर कन्हैया जी झा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही बिहार के शैक्षणिक परिदृश्य पर चर्चा करना भी है। जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओं के समाधान के लिए नए रास्ते तलाशे जा सके।
इस सम्मेलन का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह करेंगे। पूर्व कुलपति डॉ एस पी सिंह मुख्य अतिथि होंगे। डॉ जय गोपाल प्रति कुलपति विशिष्ट अतिथि तथा विजेंद्र प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ अनिल कुमार सिंह, हेमंत कुमार, अल्ताफ उल हक इत्यादि सभी तैयारियों की समीक्षा की।
इस सम्मेलन के महासचिव डॉ अरुण कुमार, क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर अशोक कुमार FUTAAB के महासचिव संजय कुमार सिंह, प्रिंसीपल डॉ मो.रहमतुल्लाह मौजूद थे।