मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में हुए उपचुनाव प्रशासनिक देख रेख में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें 67.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी संजय कुमार ने भी बुथो का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि हरिपुर कला पंचायत में मुखिया व एक वार्ड सदस्य पद के लिए हुए मतदान में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही। 6687 मतदाता में 4610 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां मुखिया पद के लिए कूल 6 उम्मीदवारों का किस्मत इवीएम में कैद हो गया है।
बताया गया कि मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया मुरलीधर यादव के पुत्र वधु डॉ लक्ष्मी कुमारी और पूर्व के चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे डाॅ आलोक के बीच कांटे की टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता है। वार्ड सदस्य पद के लिए भतखोड़ा, रामपुर और रजनी में भी शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है। 67.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।