नालंदा/बिहार : शुक्रवार को जिले के चंडी थाना क्षेत्र के खर जमा गांव के पास एक मारुति कार और टेंपो में आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। जिससे 8 व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन की गंभीर हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
घायल गौरी गांव के निवासी कैलू रविदास ने बताया कि बिहार शरीफ से चंडी आ रही टेंपो और चंडी के तरफ से तेज रफ्तार से बिहार शरीफ की तरफ जा रही, मारुति कार खर जमा गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी। जबकि ऑटो रोड पर ही क्षतिग्रस्त हो गया । ऑटो में ड्राइवर समेत छह यात्री सवार थे। जबकि मारुति कार में भी कई लोग सवार थे । मारुति कार में घायल व्यक्ति अभय कुमार ने बताया कि हम लोग पटना से नवादा के गोविंदपुर जा रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी।
टक्कर इतना जोरदार थी कि आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े और गाड़ियों से घायलों को निकाल कर बगल के रेफरल अस्पताल पहुंचाया । जिसमें 3 ज्यादा घायल व्यक्ति को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑटो ड्राइवर चंद्रमणि प्रसाद हिमांशु कुमार और श्रीकांत कुमार का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है ।
घायल मलबिका निवासी शबराती देवी, राज लक्ष्मी देवी गौरी गांव के निवासी कैलू रविदास, विश्वनाथ गांव के मंदिर यादव, चंदन यादव, कन्हैया गंज के निवासी हिमांशु कुमार के अलावा सभी जख्मियों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अस्पताल जाकर जख्मीओं का हालचाल जाना।