चौसा/मधेपुरा/बिहार : महिलाएं जगत जननी होती हैं । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान करना चाहिए । महिलाओं का सम्मान का अर्थ भगवान् का सम्मान करना होता है । लिहाजा जगत जननी नारी शक्ति को सलाम । उक्त बातें चौसा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद साह ने कहा । वे आज मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे । बीईओ श्री साह ने कहा कि शिक्षा विभाग की प्राथमिकता में सदैव ही नारी शक्ति रही हैं । लिहाजा सम्मान स्वरूप शिक्षक नियुक्ति में पचास प्रतिशत महिलाओं का पद आरक्षित है । जबकि बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। वरीय बीआरपी ओमप्रकाश पर्वे ने कहा कि ” यत्र नार्यस्तु पूज्यंते – रमन्ते तत्र देवता ” अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का निवास होता है । लिहाजा शिक्षा विभाग की संपूर्ण योजनाएं महिलाओं को केन्द्र में रखकर बनाई गई है । सनद रहे कि समारोह के दौरान विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी तथा तालिमी मरकज की शिक्षा सेविका सुफिया शबनम को मुख्य अतिथि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद साह , वरीय बीआरपी ओमप्रकाश पर्वे, बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु तथा प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने बुके प्रदान कर सम्मानित किया । मौके पर पूर्व समन्वयक पुरूषोत्तम कुमार, विरेंद्र राय , राजीव अग्रवाल, विक्टर जी , शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने की ,जबकि मंच संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया ।