दरभंगा : अपनी कई माँगो को लेकर राजद का ज़िला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज 07 मार्च को राजद के सभी प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड प्रभारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की बैठक जिला राजद अध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय खाजासराय में हुई। बैठक में कल 08 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना की सफलता पर विमर्श किया गया एवं प्रदेश राजद के निर्देशानुसार 10 मार्च को प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक और 13 मार्च को पंचायत कार्यकारिणी की बैठक होगी।

14 मार्च से 17 मार्च तक जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम की सफलता पर विस्तार पूर्वक रणनीति बनाया गया। वहीं प्रखंड प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने प्रखंड के कार्यक्रम को सफल बनावें। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राजद नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो०अली अशरफ फातमी ने कहा कि लोकसभा की घोषणा किसी भी दिन हो सकता है। कार्यकर्ता चौबीस घंटे अलर्ट रहें। उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राफेल विमान खरीद घोटाला में दिनों दिन मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होता जा रहा है। जो अपने आप को बेदाग साबित कर रहे थे वे इस मामले में दागदार साबित हो रहे हैं।

श्री फातमी ने कहा कि आरक्षण आबादी के अनुपात में होना चाहिए। वर्तमान आरक्षण व्यवस्था आजादी के पूर्व जातीय जनगणना के मुताबिक एससी एसटी को दिया जा रहा है। इतने दिनों में इनकी आबादी में वृद्धि होना स्वाभाविक है। इसलिए 2011 की जातीय जनगणना के मुताबिक सभी समाज के लोगों को उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण मिलनी चाहिए।

सभा में विधायक डॉ फराज फातमी, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल, महानगर अध्यक्ष वरूण महतो, जिला प्रवक्ता राशिद जमाल, सुनीति रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, ठक्कन झा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, मुमताज आलम, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, गंगा राम गोप, प्रकाश कुमार ज्योति, मौजे सदा, दिनेश राम, मनोज भारती, हरिलाल यादव, लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू, धर्मवीर कुमार, अमरेश यादव, संतोष गोस्वामी, मनीष कुमार, विष्णु चन्द्र पप्पू, मो० अलकमा, मो० कफील, सुबंश यादव, बैजू यादव, अब्दुल मन्नान अंसारी, शमशाद रिज़वी, विनोद भगत, अफजाल अली खां, उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School