दरभंगा/बिहार : दरभंगा जिला में चिकित्सा जगत के मशहूर सर्जन और समाजसेवी डॉक्टर अब्दुल बहाब साहब का निधन हो गया। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। एक प्रेस बयान जारी करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि डॉक्टर बहाब के मरने से दरभंगा जिला को अपूरणीय क्षति हुई है। डॉक्टर बहाब दरभंगा के जाने माने चिकित्सक थे और गरीबों के हमदर्द थे। उनका निधन दरभंगा जिला के लिए एक बड़ी क्षति है।
प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया ज़ीशान फ़ारूक़ी, राजद नेता शमशाद रिज़वी, मुखिया शमसे आलम खान, हायाघाट के मौलाना अज़हरुल कासमी, लोजपा नेता डॉ शाहनवाज अहमद कैफ़ी, मिल्लत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मो रहमतुल्लाह, शाहिद अतहर, इक़बाल हसन रिशु, आफताब शेख, राजद नेता मो ज़ुबैर, लोजपा नेता कुद्दुश उस्मानी, डॉ कमाल अहमद सहित सैकड़ो लोगो ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उनके जनाज़े की नमाज़ आज बाद नमाज़ ज़ोहर मिल्लत कॉलेज के प्रांगण में अदा की जाएगी।