सुपौल/बिहार : जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में नेपाली जंगली हाथी बुधवार की सुबह प्रवेश कर जमकर उत्पाद मचाया । हाथी के तांडव से एक तरफ जहां दर्जनों लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया एवं सैकड़ो किसानों का कई एकड़ में लगा फसल बर्बाद हो गया । वही दूसरी ओर तीन लोगों की मौत के साथ दर्जनों लोगों का घायल कर दिया है।
जानकारी अनुसार करजाईन थानाझेत्र के मोतीपुर वार्ड 03 निवासी जगेश्वर यादव एवं राघोपुर थानाक्षेत्र के देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 8 निवासी 55 वर्षीय चनिया देवी की मौत हाथी के कुचलने से हो गई है। जबकि राघोपुर थानाझेत्र पिपराही के धर्मपट्टी निवासी मो तसलीम का पुत्र मो जब्बार हाथी के चपेट में आने ने बुरी तरह घायल है, जिसे सिमराही अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा बसावनपट्टी के पुतुल देवी के पाँव की हड्डी टूटने की जानकारी हाथी के चपेट में आने से मिला है।
हाथी के उत्पात की जानकारी पर प्रशासन ने तत्परतापूर्वक वन विभाग को मामले की जानकारी देकर हाथी को काबू करने के प्रयास में जुटे नजर आए। बिरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार, ए एसपी रमानंद कुमार कौशल, राघोपुर बीडीओ सुभाष कुमार, राघोपुर एवं करजाईन पुलिश हाथी को घेराबन्दी कर डुमरी, धरहरा देवीपुर इलाके में प्रचार कर लोगो को हाथी से दूर रहने का अपील किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच कर इलाके से हाथी को निकालने का प्रयास कर रहे है।
वहीँ जानकारी पर डीएम महेंद्र कुमार, एसपी मुर्तुजय चौधरी भी कोरियापट्टी पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया । देर शाम हाथी पिपरा थानाझेत्र के ठाढ़ी इलाका में घुस गया है जिसको लेकर लोग डरे सहमे है।