मधेपुरा : भारत बंद के दौरान कुमारखंड में राजद कार्यकर्ताओं ने एसएच 91 जाम कर किया प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड में बामसेफ और संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रस्तावित में राजद का समर्थन प्राप्त भारत बंद को लेकर पूरी यातायात बंद कर राजद कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया । राजद अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में भारत बंद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत बंद के दौरान मंगलवार को सुबह से ही राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मीरगंज जदिया एसएच 91 को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के समक्ष चारों तरफ से जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह घंटों ठप रही और सभी कार्यालय भी देर से खुल पाए। 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ बामसेफ एवं संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रस्तावित भारत बंद का समर्थन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर आवागमन को बाधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान जाम कर रहे  पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता पूर्व विधायक अमित भारती ने आरोप लगाया कि संविधान से छेड़छाड़ कर 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण देने वाली  सरकार ने 90 प्रतिशत बहुजन जनता के साथ धोखा किया है । दलित और पिछड़े के साथ हुई इस धोखे का जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में यह पीड़ित जनता जरूर देगी। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार और कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश रिंकू  ने कहा कि एक और जहां संविधान के साथ केंद्र सरकार छेड़छाड़ कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश में बेरोजगारी की समस्या, किसानों की समस्या, अफसरशाही, योजनाओं में हो रहे लूट अपने चरम पर जा चुकी है। मोदी व नीतीश सरकार को इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर मिलेगी।  

बंद के दौरान जिला मुख्यालय जा रहे डीईओ की गाड़ी भारत बंद का शिकार हो जाम में फंस गई। इस दौरान सैकड़ों दो पहिया , तीन पहिया,चार पहिया वाहन और ट्रक सहित अन्य गाड़ियां घंटों लंबी कतार में लगी रही। दोपहर बाद बंद समर्थकों ने रोड जाम को समाप्त कर दिया।

मौके पर पूर्व विधायक अमित भारती, अरुण कुमार, वेद प्रकाश रिंकू, संजय कुमार पप्पू, परमेश्वर यादव, अरविंद यादव, मो मुर्तजा, मो इलियास, मो एकलाख, मो रब्बान, रंजन कुमार, डब्लू, साजन, राहुल, नीतीश, गोलू, नीरज, कुर्बान, विशाल सहित मुख्य रूप से दर्जनों राजद और बंद समर्थक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School