नालंदा : 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर भारत बंद का नालंदा में मामूली असर

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले में भारत बंद का असर मामूली तौर पर असर देखा गया यातायात पूरी तरह चालु रही जिले के सभी दुकानें खुली रही। इस तरह 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर भारत बंद का आह्वान का असर नालंदा में नहीं के बराबर रहा। सुबह 7:00 बजे दीप नगर रेलवे स्टेशन के समीप राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राजगीर – न्यू दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को 30 मिनट तक रोक रखा और प्रदर्शन किया। प्रशासन के पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों को हटाकर ट्रेन के आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कराया गया ।

इसी प्रकार भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं ने बिहार शरीफ – पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 20 को कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया और सुचारू रूप से गाड़ियों का आवागमन चालू हुआ। बिहार शरीफ शहर के भराव चौक पर आरजेडी, सीपीआई ,भीम आर्मी सेना, आईशा, इंकलाबी नौजवान सभा, लोजद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौक को जाम कर प्रदर्शन किया और मोदी विरोधी जमकर नारेबाजी की इस जाम की वजह कर शहर की यातायात व्यवस्था पर घंटे भर असर पड़ा ।जाम में प्रशासन और कैदी गाड़ी भी फंसी रही ।

घंटे भर जाम के बाद स्थानीय लहरी थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम को हटाकर पूरी तरह सुचारू रूप से आवागमन को चालू कराया। इस तरह छिट – पुट बंद से जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा और सुचारू रूप से रोज की तरह जनजीवन चलता रहा।

भराव चौक जाम का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारीक, युवा अध्यक्ष सुनील यादव ,आशीफ इमाम उर्फ रिंकू बनौलिया ,पप्पू यादव सीपीआई के मोहम्मद तस्लीम उद्दीन आईशा के जयंत आनंद भोजपुरिया लोजद के छात्र नेता तनवीर कुरैशी भीम आर्मी सेना के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार, हरेंद्र चौधरी, सुबोध पासवान के अलावे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाम में भाग लिया।


Spread the news
Sark International School