सारण : सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर सैंकड़ों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार  :  मांझी- जैतपुर मुख्य मार्ग की महा बदतर स्थिति को लेकर रघुनाथ गिरि के मठिया, सोनवर्षा , बिंनटोलिया, जैतपुर सहित एक दर्जन गांवों के करीब पांच सौ की संख्या में ग्रामीणों ने जुलूस के साथ मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर धरना के साथ आक्रोश-पूर्ण प्रदर्शन किया और जन-प्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया। ग्रामीणों ने सीओ दिलीप कुमार को अविलंब सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन-सभा को संबोधित करते हुए खलील साईं, महबूब आलम, भरत मांझी, कृष्णा पहलवान, रामेश्वर दास, मननदेव तिवारी, अमरनाथ तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश गिरि आदि ने कहा कि 1954 के बाद से ही उक्त मार्ग पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। स्थिति इतनी बदतर है कि वाहनों के साथ गुजरना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मरम्मती के नाम पर लाखों रूपये के सरकारी फंड आए। लेकिन सब कार्य कागज में ही सिमट कर रह गया। सभी नेताओं व वरीय पदाधिकारियों से दर्जनों बार लोग गुहार लगा चुके है।

वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी हो या विधायक सबने अभी तक सड़क निर्माण के आश्वासन के नाम पर छलने का काम किया है। ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही की स्पष्ट चेतावनी देते कहा कि समय रहते मांग पूरी नही हुई तो नेताओं व अधिकारियों को अपने ग्राम में प्रवेश नही करने देंगे।हमें लच्छेदार भाषण नही काम चाहिए। आगामी चुनाव का बहिष्कार करने के लिए सभी ग्रामीण एकजुट हैं। बता दें कि ग्रामीणों ने गांव में जहां-तहां बैनर लगा कर रोड नही तो वोट नही का बैनर पहले से ही लगा रखा है।


Spread the news
Sark International School