नालंदा : इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना, 5 वर्षीय मासूम के साथ नकली नोट का झांसा देकर दुष्कर्म

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा /बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोह सराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं स्थित नवरत्न महल के पास इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी, जहां 5 वर्षीय मासूम स्कूली छात्रा के साथ जाली नोटों का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए।

बताया जाता है कि 5 वर्षीय मासूम बच्ची आंगनबाड़ी स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रही थी तभी नवरत्न महल के पास सुनसान जगह पाकर अधेड़ व्यक्ति ने 200 के जाली नोटों को दिखाकर और लालच देकर नवरत्न महल के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगल बगल के लोग गुजर रहे बच्ची कि कराह ने की आवाज को सुनकर जब नवरत्न महल के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि एक मासूम बच्ची खून से लतपत कराह रही है।  इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई।

 पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर जख्मी हालत में मासूम बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार तुरंत मौके वारदात पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की आदेश दिया । उन्होंने बताया कि अगल बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर दुष्कर्मी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

घटना के बाद सोह सराय थाना में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम पूरी तरह इस घटना पर छापेमारी और जांच करने में जुट गई है । इस घटना से पास पड़ोस में रह रहे लोगों के बीच भी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर मासूम बच्ची को जाकर देखा।


Spread the news
Sark International School