मधेपुरा : संविधान बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सड़क पर उतरा महागठबंधन,  शहर के विभिन्न चौक चौराहे रहे जाम, वाहन की लगी लंबी कतार

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार के बहुजन विरोधी निर्णय के विरुद्ध मंगलवार को भारत बंद का आयोजन किया गया। बंद का आह्वान संविधान बचाओ संघर्ष समिति एवं अन्य सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के द्वारा किया गया। भारत बंद 13 पॉइंट रोस्टर से आरक्षण समाप्त किए जाने, आदिवासियों को वनक्षेत्र से निकाले जाने, एससी, एसटी और ओबीसी के हक और अधिकार की रक्षा के लिए एक दिवसीय भारत बंद किया गया।

मंगलवार को मधेपुरा में भी समाजवादी पार्टी, सीपीआई माले, आरएलएसपी, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, जेनएयू शिक्षक संघ, बसपा, भीमआर्मी, भीमसेना, ओबीसी महासभा, बामसेफ, बहुजन मुक्ति पार्टी, समता सैनिक दल, राष्ट्रीयआदिवासी छात्र संघ, यादव सेना, राष्ट्रीय मुसलिम मोर्चा, झारखंड मुक्ति मोर्चा दलों के संचालन में पूरे जिले का चक्का जाम कर पूर्ण रूपेण बाजार बंद करवाया गया।

  तरीके से विरोध जताने का सबको हक है। इस तरह की साजिश के तहत जानलेवा हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. जिसके कारण केंद्र सरकार के द्वारा किए गए अन्याय के खिलाफ समूचे देेेश के साथ – साथ मधेपुरा को बंद किया गया है और इस बंद में हमें सभी वर्ग के लोगों का साथ मिला है. विशेष कर व्यवसाय बंधु का धन्यवाद दिया।

संविधान के साथ हो रहा है खिलवाड़

मौके पर राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव एवं राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर जो भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ किया गया है, उसके खिलाफ में एससी – एसटी पूरे भारत को बंद किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करके मनुवादी व्यवस्था लाना चाहती है। जिसके खिलाफ महागठबंधन की सभी पार्टी ने एकता का परिचय देते हुए पूरे भारत को बंद कर दिया है।

 उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। नरेंद्र मोदी झूठा स्ट्राइक का अफवाह लोगों के सामने उड़ाया है। अभी तक स्ट्राइक का कोई भी वीडियो लोगों के सामने नहीं आया है। नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में लोगों के सामने बड़ी बड़ी बातें एवं वादे किए थे, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है। जिसके कारण केंद्र की सरकार झूठी एवं निकम्मी सरकार साबित हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि साजिश के तहत साजिश के तहत हमारे देश के 44 जवानों को मारा गया है। जिस दिन हमारी सेना का शहादत था, उस दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र में सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभा को संबोधित कर रहे थे। आखिर भाजपा एवं केंद्र सरकार का शहीदों के प्रति कैसा सहादत था।

अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश

वहीं डा जवाहर पासवान ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार हुई है तब से बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है। संपूर्ण भारत के बहुजन समाज के बच्चे को किस तरह सरकारी सेवा से अलग किया जाए, सरकारी सेवा से हटाया जाए, इनके लिए 13 प्रतिसत रोस्टर एवं जो भी भारत का मूल ढांचा है, जिसके माध्यम से भारत के एससी, एसटी, ओबीसी के बच्चे को अधिकार मिलता था, संपूर्ण अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति को लागू करने की बात की जा रही है। जिसे भारत की बहुजन समाज के लोग कभी होने नहीं देंगे।

 उन्होंने कहा कि भारत से संविधान नहीं बीजेपी मनुस्मृति से अपना संविधान चला रही है। भाजपा भारत का कानून नहीं, नागपुर का कानून चला रहा है. सारे बहुजन एकजुट हो गए हैं। भारत से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकेंगे. केंद्र सरकार की मनमानी को हम चलने नहीं देंगे। हमारा भारत कायम रहेगा. हमारा संविधान कायम रहेगा।

सवर्णों का आरक्षण गैर संवैधानिक
बिभिएम कि विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि 10 प्रतिसत आरक्षण जो सवर्णों को दिया गया है, वह गैर संवैधानिक है। संविधान में कहीं भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात नहीं कही गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 13 पॉइंट रोस्टर जो दिया गया है, वह भी गैर संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार ने ईवीएम को लेकर चुनाव जीती थी, उसको लेकर हाई कोर्ट का निर्देश था कि पेपर ट्रायल मशीन लगाना है, जो 2014 के चुनाव में भी नहीं लगा और इस बार भी नहीं लगने की पूरी उम्मीद है। जिसके विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आवाहन किया था।

 इस बंद में राजद सहित महागठबंधन के सभी नेताओं के समर्थन से भारत बंद किया गया है। राजद छात्र नेता सह टीपी कॉलेज काउंसिल मेंबर सोनू यादव ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा संसदीय प्रणाली की धज्जियां उड़ाई जा रही है, संविधान से खिलवाड़ किया जा रहा है। क्या यही बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि है। आने वाले समय में जनता लोकतंत्र के महापर्व में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि हमारे गठबंधन के नेता को सभी जाति, वर्गों, धर्मों के भविष्य की चिंता है। महागठबंधन के बढ़ते समर्थन को देख सरकार घबरा गई।  सड़क जाम और बाजार बंद करवाने में लोजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश ऋषिदेव, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज राम, महासचिव रणधीर राणा, सुमन यादव, बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय संयोजक मनोज कुमार यादव, राष्ट्रीय मुशलिम मोर्चा के बिहार प्रभारी दयानंद बौद्ध, बीवीएम के प्रदेश अध्यक्ष राहुल पासवान, मोहन माही, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, राजद नेता संजय यादव, डा सुरेश यादव, संतोष संगम, निषांत यादव, छात्र राजद के सोनू यादव, ऋषिकेश, भावेश कुमार, संजीव कुमार, नवनीत कुमार, छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव, महासचिव कुंदन यादव, महासचिव अमरेश यादव, विवि महासचिव राहुल यादव, छात्र नेता राजीव, दिलखुश कुमार, महासचिव राकेश यादव, बीएनएमभी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, छात्र नेता रोशन यादव, उपाध्यक्ष रितेश यादव, राजेश कुमार, गोपाल यादव, ऋषिकेश, अविनाश, नेता भगवान जी, चंदन यादव, ललन कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, अंकेश यादव सहित अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

जाम में फंसे ट्रक के शीशे पर लगा महागठबंधन का पोस्टर, हुआ प्रदर्शन

सुबह सात बजे से ही जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ता पहुंचने लगे। जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक, पश्चिमी बाईपास रोड, बस स्टैंड, कर्पूरी चौक, कॉमर्स कॉलेज के समीप यातायात को भी बाधित किया गया। शहर की सड़कों पर ट्रक, ट्रैक्टर, टेंपो व बांस से बेरिकेटिंग कर शहर के प्रमुख मार्गों पर आवाजाही बाधित कर दी गयी। बंद को सफल बनाने लिए छात्र नेताओं एवं छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी पूर्ण समर्थन दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली एवं गोरा से रैली निकालकर दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं का जत्था बना पैदल घूम- घूम कर भी दुकानदारों एवं व्यवसायियों से बंद में साथ देने की अपील की। सुबह से ही सड़क जाम रहने की वजह से दूर दराज से आये ग्रामीण परेशान रहे। सड़कों पर बंद समर्थकों के विरोध की वजह से साइकिल सवार भी आगे नहीं बढ़ रहे थे। बंद समर्थकों द्वारा सावरी गाड़ियों को रोक दिये जाने से लोग सर पर बोरा और कंधे पर बैग लटका कर इधर उधर भटकते रहे। जाम के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। जाम में स्कूली बस को भी आगे जाने नहीं दिया जा रहा था। इस वजह से स्कूली बच्चें भी पैदल ही स्कूल की तरफ जाते दिखे।कई जगहों पर अभिभावक बच्चों को वापस घर लेकर लौट गये।

सड़कों पर कम रही लोगों की आवाजाही

जिला मुख्यालय की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया था। सड़कों पर ट्रक लगे थे। किनारे से इतनी भी नहीं जगह बची थी कि साइकिल गुजर सके। शहर के कॉलेज चौक पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक, ट्रैक्टर, बोलेरो, टेंपो आदि लगा कर सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया। बस स्टैंड चौक पर भी ट्रक, ट्रैक्टर लगा कर जाम कर दिया गया। कर्पुरी चौक पर महागठबंधन के समर्थकों ने ट्रक, ट्रैक्टर, ऑटो लगा कर रोड को जाम कर दिया था. सड़कों पर लोगों की कम ही आवाजाही थी।

मरीजों को हुई परेशानी

महागठबंधन के भारत बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया।  हालांकि बंद के दौरान एंबुलेंस को रास्ता दिया जा रहा था। लेकिन दूसरे निजी वाहनों पर अस्पताल आने वाले मरीजों को कई जगहों पर रोक दिया गया।कॉलेज चौक पर कार्यकर्ता जमा हो रहे थे। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं में छात्र की संख्या ज्यादा थी। बीच – बीच में केंद्र सरकार के नीति के विरोध में नारेबाजी भी हो रही थी। रह – रह कर ‘केंद्र सरकार मुर्दाबाद’ के नारे गूंज उठते थे। घंटों तक यहां जम कर प्रदर्शन किया गया। वहीं महागठबंधन के दल राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, डॉक्टर जवाहर पासवान आदि कॉलेज चौक पहुंच कर नारेबाजी की। यहां पंद्रह मिनट रूक कर काफिला बाजार की ओर निकल पड़ा. शहर के कर्पूरी चौक को केंद्र बना कर सभी नेता जमा होने लगे। यहां ठेला पर स्पीकर लगा था, माइक लगा कर नेता जनता को संबोधित कर रहे थे, चौक पूरी तरह जाम था। पुलिस गश्ती दल और कमांडो दस्ता यहां मुस्तैद थे। सुबह से ही पुलिस दल शहर में हर जगह गश्ती लगाते रहे।

परीक्षार्थी एवं श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

भारत बंदी को लेकर मधेपुरा सभी चौक चौराहे जाम होने के कारण सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि छात्र नेताओं के द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र देखने के बाद पास होने दिया जा रहा था। वही इस समय महाशिवरात्रि को लेकर सिंहेश्वर मंदिर में बाबा सिंहेश्वर नाथ पर जल चढ़ाने को लेकर भक्तों की काफी भीड़ चल रही है। जिले के ग्रामीण इलाके से लेकर जिले के बाहर से भी भक्तों का यहां आना होता है। भारत बंद होने के कारण लोगों को मंदिर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रदर्शनकारियों ने समय पूर्व ही जाम को खत्म कर दिया।


Spread the news
Sark International School
Sark International School