मधेपुरा : आग लगने से पांच परिवार के घर सहित मवेशी जलकर राख

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

आलमनगर/मधेपुरा/बिहार : आलम नगर प्रखण्ड अंतर्गत किशनपुर रतवारा पंचायत के सुखाड़ घाट के निषाद टोला में आग लगने से पांच परिवार का घर और मवेशी सहित अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया। आग लगने से चंदन सहनी, रंजीत सहनी, राजकुमार सहनी, अशोक सहनी का घर, मवेशी और बर्तन समेत अन्य सामान जल गया जिस कारण वे लोग बेघर हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुँच कर प्रभावित परिवार का जायजा लिया और आलमनगर के अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को अविलम्ब सरकारी सहायता प्रदान करने की माँग की।
मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ने कल तक सहायता पहुंचाने की बात कही है, श्री सिंह ने प्रभावित परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हूँ। मौके पर “गूंज” नाम की संस्था के निर्देशक ने कहा कि बताया गया कि संस्था के तरफ से बर्तन, कपड़ा और अन्य सामग्री भी कल सुबह तक वितरण किया जाएगा।
मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश्वरी साह, गूंज संस्था के निर्देशक, प्रभावित परिवार एवं निषाद टोला के टोला वासी मौजूद थे।


Spread the news