नालंदा/ बिहार : जिले में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूरी तरह धूम रही और कई जगहों पर शिवजी पार्वती की बारात निकाली गई । मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और सवेर से ही श्रद्धालु पूजा करने में लगे थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर यूं निकाली गई विवाह की झांकी जिसको देखने के लिए लोगों की उमड़ती रही भीड़ ।
जिले के अस्थबां प्रखंड स्थित झंमटा पर भी पर्वती विवाह की झांकी निकाली गई । इसी प्रखंड के ओनदा तालाब पर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें काफी लोगों की भीड़ देखी गई। इस अवसर पर लोगों ने शिवालयों में जा कर पूजा अर्चना की । कतरी सराय प्रखंड में हर हर महादेव के भक्ति में जय घोष से गूंजीयमान रहा । इस प्रकार पूरे जिले में ही हर हर महादेव के भक्ति में की आवाज गूंजता रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और वेद मंत्रों के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक भी कराया गया।
इस तरह पूरे जिले में शिवरात्रि का महान पर्व धूमधाम से मनाया गया ।कई जगहों पर भंडारण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन सभी जगहों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे।