मधेपुरा/बिहार : आसन्न लोक सभा चुनाव के पहले बिहार सरकार से उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है । उदाकिशुनगंज -चौसा -लौआलागान -भटगामा राज्य उच्च पथ संख्या 58 परियोजना को मंजूरी दे दी गई है । विगत एक मार्च 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित विज्ञान भवन के आडिटोरियम में इस परियोजना का विधिवत शुभारंभ कर दिया है । लिहाजा मिथिला से अंग क्षेत्र की यात्रा सुगम हो जाएगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । उक्त बाबत आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने “द रिपब्लिकन टाइम्स ” को बताया कि मिथिला और अंग क्षेत्र को जोड़ने वाली लगभग 29 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क बेहद जर्जर हो चुकी थी । उदाकिशुनगंज -चौसा -लौआलागान -भटगामा तक स्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी थी आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी । लिहाजा जनता हमेशा आंदोलनरत रहती थी । उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर सड़क निर्माण के प्रति हमेशा प्रयासरत और सक्रिय रहा। श्री यादव ने बताया कि अंततः मेहनत रंग लाया। बिहार सरकार ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य का शुभारंभ भी कर दिया है । उन्होंने बताया कि विगत एक मार्च 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना स्थित विज्ञान भवन के आडिटोरियम में इस परियोजना का विधिवत शुभारंभ कर दिया है । विधायक ने बताया कि परियोजना के तहत SH-58 उदाकिशुनगंज -चौसा -लौआलागान -भटगामा पथ के 2-लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य कराया जाएगा। राज्य योजना मद , BSHP-iii के अंतर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक के ऋण से संपोषित इस परियोजना के लिए 234.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है । 29.48 किलोमीटर लंबी इस सड़क में 8 लघु पुलों तथा 37 पुलिया का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण पंचकूला, हरियाणा की कंपनी मेसर्स एम. जी. कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड करेगी । जिससे 27 महीने में कार्य समाप्त करने का करार किया गया है। सनद रहे कि राज्य उच्च पथ संख्या 58 उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित चौसा चौक से प्रारंभ होकर भटगामा चौक पर विजयघाट पहुंच पथ को जोड़ती है। इस सड़क के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह सड़क पडोसी देश नेपाल, बिहार के मिथिलांचल , सीमांचल क्षेत्र को अंग जनपद और झारखंड से जोड़ती है । प्रतिदिन छोटे -बड़े हजारों वाहन और लाखों यात्री इस सड़क से गुजरते हैं । बावजूद इसके इस सड़क का अस्तित्व ही विलीन हो चुका था । आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग मर रहे थे । जनता में व्यापक असंतोष और गुस्सा व्याप्त था । इस सड़क के सवाल पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता था । बहरहाल इस सड़क के प्रशासनिक स्वीकृति मिलने और मुख्यमंत्री के द्वारा कार्यारंभ किए जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है । युवा जदयू के चौसा प्रखंड अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी ने स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव के प्रति आभार प्रकट किया है ।