दरभंगा : लिपिक के विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रतिकुलपति ने कहा – कर्मियों के सेवानिवृत होने से काम हो रहा  प्रभावित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्मियों के लगातार सेवानिवृत होने से कार्य संपादन पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति भी तो एक वैधानिक व्यवस्था है। जिसे सभी कामगारों को एक ना एक दिन स्वीकार करना पड़ता है। सेवानिवृत दिनचर्या लिपिक कालिकांत लाल के लिए आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रतिकुलपति ने उक्त बातें कही।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लिपिक कालिकांत अपने कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पित थे और इसका अनुशरण अन्य कर्मियों को भी करना चाहिए।

उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ.विनय कुमार मिश्र, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, विशेष पदाधिकारी डॉ. तेजनारायण झा, सूचना वैज्ञानिक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ.अवधेश चौधरी, कुलपति सचिवालय प्रभारी डॉ. सुनील कुमार झा, कर्मचारी संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, मो. नासिर, सुशील कुमार झा, सुजीत कुमार, मनीष कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School