नालंदा : जहां सुशासन बाबू आराम कर रहे थे, वही बदमाश लूट की घटना को दे रहे थे अंजाम

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : एक तरफ जहां राज्य के मुखिया नीतीश कुमार और समूचा सुरक्षा तंत्र पर्यटन नगरी राजगीर में मलगा था तो दूसरी तरफ व्यवसाय से लूटपाट और मारपीट की घटना को लुटेरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। जिले के राजगीर रेलवे क्रॉसिंग के समीप विकास कुमार नामक एक स्वर्ण व्यवसाई के साथ 30 हजार लूटे व जेबरात लुटने के बाद विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

आपको बताते चलें कि नालंदा जिला के राजगीर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ही पंचवटी नगर निवासी विकास कुमार नामक एक व्यवसाय के साथ यह घटना घटी जो बिहार शरीफ चौक पर से अपने सोने की दुकान को बंद करके वह अपने घर राजगीर के रेलवे क्रॉसिंग समीप पंचवटी नगर जा रहे थे जैसे ही करीब रात्रि के 8:00 बजे गाड़ी से उतरे थोड़ी दूर जाने के बाद ही बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल से तीन बदमाश उतरे और पिस्तौल की नोक पर हमारे पास30000 और जेवरात से भी लूट लिए जिसका विरोध किया पिस्तौल के बट से मारकर गंभीर जख्मी कर दिया गया इलाज के लिए राजगीर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस तरह पुलिस और पूरा तंत्र की मौजूदगी में बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर अपने बुलंद हौसले को दर्शाया हैं जो पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती है।


Spread the news
Sark International School