दरभंगा/बिहार : आज युवा जदयू की दरभंगा जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष शहनाज मंजूर के नेतृत्व में 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में एनडीए के द्वारा आयोजित रैली को ऐतिहासिक सफल हेतु दरभंगा के विभिन्न मार्गो से लोहिया चौक लहेरिया सराय से नाका नंबर पांच नाका नंबर छ: दोनार अललपट्टी होते हुए कर्पूरी चौक पर युवा जदयू के 500 मोटरसाइकिल जुलूस के साथ एक रैली निकाली। लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर युवा जदयू के द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस से पहले जिला अध्यक्ष शहनाज मंजूर के द्वारा केक काटा गया और युवा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाईयां बांटी गई।
इस कार्यक्रम में गौरा बौराम के पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद, नगर अध्यक्ष दीदार हुसैन चांद अंसारी, पूर्व पीपी श्याम किशोर प्रधान ने भी केक काटा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद ने कहा कि एनडीए के द्वारा 3 मार्च की रैली ऐतिहासिक होगी। बिहार का विकास न्याय के साथ हो रहा है। पूरे सूबे में चौमुखी विकास हो रहा है, 7 निश्चय कार्यक्रम में हर घर का विकास हो रहा है, हर वर्ग के लोग खुशहाल हैं, अल्पसंख्यक समाज के लोग बिहार सरकार के कार्यों से काफी प्रभावित है। देश में आतंक मचाने वाले लोगों का मुंह तोड़ जवाब सरकार के द्वारा दी जा रही है। युवा जिला अध्यक्ष शहनाज मंजूर ने कहा कि आज की मोटरसाइकिल जुलूस में जो युवाओं का हुजूम आया है उससे साबित होता है कि दरभंगा की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है और आने वाला लोकसभा के चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है।। दरभंगा से 50000 की संख्या में युवा साथी गांधी मैदान में भाग लेंगे। युवा जदयू नगर अध्यक्ष दीदार हुसैन चांद अंसारी ने कहा कि इस रैली में युवा साथियों का जोश देख कर ऐसा लगता है कि दरभंगा जिला के युवा साथी पटना के गांधी मैदान में इतिहास लिखेंगे।
सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों मे युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अंजीत चौधरी, नगर जदयू जिला प्रवक्ता राजेंद्र राम, युवा जदयू के जिला प्रवक्ता प्रभात झा, कमरे आलम, इंजीनियर ईशतेयाक, गौरव कुमार राय, राजकुमार सिंह, पिंटू कुमार, जाकिर हुसैन, मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद शोएब, अमरनाथ कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद साहू , नंदकिशोर झा, हसीन अहमद, आकाश पासवान, गणेश साह, घनश्याम राय, मोहम्मद फैसल सहित सैकड़ों युवा साथियों ने भाग लिया।