दरभंगा : संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं का बैठक का सिलसिला जारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : युवा जदयू बहादुरपुर प्रखंड की बैठक बहादुरपुर के प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार पासवान की अध्यक्षता में लहेरियासराय के डाक बंगला परिसर में संपन्न हुआ। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए युवा जदयू के जिला अध्यक्षा शहनाज मंजूर को पाग, चादर एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू जिला अध्यक्षा शाहनाज मंजूर ने कहा कि 3 मार्च को होने वाले एनडीए की संकल्प रैली में दरभंगा से 5000 युवा साथी भाग लेंगे, साथ ही एक मार्च को होने वाले मोटरसाइकिल जुलूस में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पहुंचने की अपील उपस्थित साथियों से किया।

बैठक को संबोधित करते हुए बहादुरपुर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार पासवान ने कहा कि 3 मार्च को आयोजित रैली में बहादुरपुर से हजारों की संख्या में युवा शामिल होगा। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विजय पासवान, श्याम सुंदर सदा, उमेश लाल देव, कन्हाई झा, लालबाबू कुमार, रुदल पासवान राकेश कुमार, रजक, रोहित मंडल, रंजीत राम, रामसोगारत सहनी सहित सैकड़ों युवा साथी ने भाग लिया।

दूसरी ओर हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर में छात्र जनता दलयू की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश मंडल उपस्थित हुए। इस बैठक में हायाघाट प्रखंड छात्र जदयू अध्यक्ष पद पर अश्विनी कुमार मिश्रा को मनोनीत किया गया। साथ ही आनंदपुर एम आर एस एम कॉलेज अध्यक्ष पद पर विकास कुमार राय को मनोनीत किया गया है।

वहीं पर जिला अध्यक्ष कमलेश मंडल ने कहा कि आगामी 3 मार्च के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर संकल्प रैली होने जा रहा है उसमें आप सभी साथी सैकड़ों की संख्या में वहां उपस्थित हो।

बैठक में उपस्थित छात्र जदयू के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, निर्मल कुमार यादव, सुमन कुमार झा, मनोहर झा, धीरज कुमार, उज्जवल कुमार, लव कुमार, बिट्टू कुमार, घनश्याम राय, संजय कुमार, रंजीत कुमार अन्य साथी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School